परियोजनाऐं एवं कार्यक्रम(एक परिचय)

समेकित वाटरशेड प्रबन्धन कार्यक्रम

Integrated Watershed Management Programme- (IWMP)

समेकित वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम (आई०डब्ल्यू०एम०पी०) तत्कालीन सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम (डीपीएपी), रेगिस्तान विकास कार्यक्रम (डीडीपी) और भूमि संसाधन विभाग की समेकित बंजरभूमि विकास कार्यक्रम (आईडब्ल्यूडीपी) का एक संशोधित कार्यक्रम है. यह समेकन संसाधनों, स्थायी परिणामों और समेकित योजना के इष्टतम उपयोग के लिए है. यह योजना वर्ष 2009-10 के दौरान शुरू की गयी थी. समेकित वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, 2008 के लिए सामान्य दिशानिर्देश के अनुसार कार्यान्वित की जा रही है. आई०डब्ल्यू०एम०पी० के मुख्य उद्देश्यों के लिए दोहन, जैसे मिट्टी, वानस्पतिक आवरण और पानी संरक्षण और विकासशील कम उपयोगी प्राकृतिक संसाधनों से पारिस्थितिकी संतुलन को बहाल कर रहे हैं.एवं मृदा क्षरण, प्राकृतिक वनस्पति के उत्थान, वर्षा जल संचयन और भूजल तालिका के रिचार्जिंग की रोकथाम कर रहे हैं. यह कार्यक्रम बहु - फसल और विविध कृषि आधारित गतिविधियों से जलग्रहण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्थायी आजीविका प्रदान करने में मदद की शुरूआत में सक्षम बनाता है.

सम्पूर्ण विवरण देखें

समादेश क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन कार्यक्रम

Command Area Development Water Management(CADWM)

प्रदेश की मुख्य,बॄहद एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं एवं नहर प्रणालियों से सॄजित के वैज्ञानिक ढंग से शीघ्रातिशीघ्र एवं अधिकतम उपयोग करके कॄषि उत्पादन में वॄध्दि करके क्षेत्र का समन्वित विकास करने के उद्देश्य से प्रदेश मे तीन समादेश क्षेत्र विकास परियोजनाओं (1) शारदा सहायक (2) रामगंगा कमाण्ड (3) गण्डक का सॄजन वर्ष 1973-74 मे किया गया था। इन परियोजनाओं क वित्त पोषण भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 50रूः50रू के अनुपात मे व्यय किये जाने की व्यवस्था दी गई है, संचालन कॄषि उत्पादन आयुक्त शाखा में, सचिव भूमि विकास एवं जल संसाधन विभाग द्वारा किया जाता है। उपरोक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु भारत सरकार से स्वीकृति प्राप्त कर उत्तर प्रदेश क्षेत्र विकास अधिनियम 1976 के अधीन् प्रदेश मे तीन समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी का गठन किया गया जो क्रमशः शारदा सहायक, रामगंगा, गण्डक समावेश बंद किया जा चुका है।

सम्पूर्ण विवरण देखें रामगंगा समादेश
शारदा सहायक समादेश

बुदेंलखंड पैकेज(एक परिचय)

Bundelkhand Package

Number of Districts
-
7

No. of Blocks
-
47

Total no. of Revenue Villages
-
5374

Total no. of Gram Panchayats  
-
2669

Total Population ( 2001 Census)
-
61.61 Lakh

SC/ST Population
-
20.71 Laks (33.61%)

Total Population of BPL
-
19.47 Lakh (31.60%)

Total no. of Micro-watersheds in the Bundelkhand Region.
-
4172 (Ares 29.42 Lakh Ha.)

Total No. of treatable Micro-watershed in Bundelkhand Region.
-
3414 (Area 24.22 Lakh Ha.)

Pre IWMP Micro Watershed Covered in Bundelkhand Region
-
2157 (Area 15.67 Lakh Ha.)

Micro Watershed covered under IWMP during 2009-10
-

217 (Area 1.70 Lakh Ha.)
(Treatable area = 1.35 Lakh Ha.)

Proposed Micro Watershed coveredUnder IWMP during 2010-11
-
438 (Area 3.52 Lakh Ha.)
(Treatable area = 2.70 Lakh Ha.)

Micro Watershed yet to be covered in Bundelkhand Region
-
602 (Area 3.33 Lakh Ha.)


सम्पूर्ण विवरण देखें
© 2014 परती भूमि विकास एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन Maintained By : State Level Data Cell (IWMP), LDWR, Govt. of U.P.