- Home
- About Watershed
About WATERSHED
वाटरशेड क्या है ?
जल संग्रहण क्षेत्र एक ऐसी भू-जलीय इकाई अथवा भू-भाग है जिसका समस्त वर्षा जल एक आम बिन्दु से होकर बहता/गुजरता है।
"Watershed is a geo-hydrological unit draining at a common point"
इस प्राकृतिक इकाई का आविर्भाव किसी विषेष भू-भाग में एक ओर से दूसरे छोर तक जल तथा भूमि की अंतर्निहित क्रियाओं द्वारा हुआ। जल ग्रहण क्षेत्र की प्रकृति द्वारा निर्धारित एक सीमा रेखा होती है जो सामान्यतः रिज लाइन होती है। इस क्षेत्र में किसी बाहरी क्षेत्र का वर्षा जल नहीं आ सकता तथा किसी नाले/नदी के किसी भी स्थल के सापेक्ष उसके जल संग्रहण क्षेत्र का फालतू वर्षा जल उसी स्थल से होकर गुजरता है। एसे भू-भाग में कृष्य, अकृष्य भूमि तथा जल निकास नाले आते हैं। जल ग्रहण क्षेत्र को निम्न चित्र की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है।